Sunday, April 20, 2025

        कोरबा : एनटीपीसी स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रिंसिपल का डांस का वीडियो वायरल…

        Must read

            लोग दे रहें प्रतिक्रिया….देखें वीडियो

          कोरबा।एनटीपीसी आवासीय स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा,जिसमें प्रिंसिपल अपने स्टाफ के शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत पर खूब डांस कर आनंद ले रहे हैं।विद्यालय परिसर में इस तरह का प्रिंसिपल का डांस देख लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहें हैं।कोई इसे जीवन जीने का तरीका बता रहें हैं तो कोई पद की गरिमा का धज्जियां उड़ाना बता रहें हैं।हालांकि इस वायरल वीडियो का न्यूज अग्रदूत पुष्टि नहीं करता।क्यों कि इस वायरल वीडियो के संबंध में जानने प्रिंसिपल को फोन लगाया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव करना मुनासिफ नहीं समझा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article