Tuesday, December 24, 2024

        युवा संसद प्रतियोगिता में कोरबा जिला की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया

        Must read

        कोरबा । बिलासपुर में आज संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर संभाग के सभी आठ जिले के टीम को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। आज के इस कार्यक्रम में कोरबा जिले की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कोरबा जिले से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय तिलकेजा के 35 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

        युवा संसद प्रतियोगिता छात्रों ने लोकतंत्र की प्रक्रिया को अनुभव किया

        बिलासपुर में आयोजित हुई युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लोकतंत्र की प्रक्रिया का वास्तविक अनुभव किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संसद की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था, ताकि वे देश की राजनीतिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बेहतर समझ सकें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी  टी पी उपाध्याय ने प्रतिभागी छात्राओं, संबंधित शिक्षकों तथा प्राचार्य मालिक राम श्रीवास को बधाई दी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article