कोरबा। ईओडब्ल्यू की टीम कोरबा पहुंच चुकी है। सूत्रों की माने तो नगर निगम के पूर्व आयुक्त प्रभाकर पांडे के कार्यकाल में हुए घोटाले से संबंधित कार्यो की पूछताछ चल रही है।
बता दें कि मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम कोरबा पहुंची है। टीम पूर्व कार्यकाल में हुए डीएमएफ घोटाले और मनी लांड्रिंग के सम्बंध में नगर निगम के किसी सोनकर से पूछताछ कर रही है। ईओडब्लू की टीम कोरबा पहुंचने के बाद मलाई वाले पद में पदस्थ रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दो अधिकारियों को हिरासत में लेने की खबर है।