Thursday, April 17, 2025

          कोरबा: बच्ची से दुष्कर्म, दौड़ाकर पकड़ा गया आरोपी

          Must read

          कोरबा। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार इलाके की लगभग 13 वर्षीय मासूम के साथ 30 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची के घर लौटते वक्त रास्ते में बच्ची को अपने साथ बाइक पर बिठाकर घर छोड़ने का झांसा देकर ले गया और ग्राम बुंदेली के जंगल में कल रात घटना को अंजाम दिया गया फिर बच्ची को राताखार में रात को छोड़कर भाग निकला। रात में ही घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों से दिशानिर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल की अगुवाई में पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचने की कार्रवाई शुरू की। आरोपी कृष्णा फरार हो गया था जिसके बारे में पता चला कि वह भैसमा में छिपा है तो उसे बाजार के आसपास से भागते वक्त दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा उसका मोबाइल जप्त किया गया विवेचना जारी है ।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article