कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कोरबा जिले में मतदान की गति कहीं कम तो कहीं ज्यादा देखने को मिल रही है। प्रारंभिक दौर में नगर निगम क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ जबकि 6 घंटे के बाद जो आंकड़ें आए हैं उसके मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़ता नजर आया है। मतदाताओं का मतदान केन्द्रों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। कई क्षेत्रों में मतदाताओं को वाहनों में सवार कर मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है तो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी उत्साह पूर्वक इस महायज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं।
जिले के नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा, बांकीमोगरा, नगर पंचायत पाली, नगर पंचायत छुरीकला में दोपहर 2 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है
