Thursday, April 17, 2025

          कोरबा :महिला की हत्या…! घर के बाहर लाश मिलने से सनसनी,पुलिस जुटी जांच में…

          Must read

          कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली। घर के पीछे बाड़ी में उसकी लाश पाई गई जहां ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी गई।

          पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। जहां आगे की जांच कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है मृतिका का नाम लता बाई है. जो एतमानगर डूमरमुडा की निवासी थी।

          मृतिका लता कटघोरा में।दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में अकेले रहती थी और मजदूरी का काम कर जीवन यापन कर रही थी। मृतका किराए के मकान से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रही थी।

          सोमवार की सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे। तब लोगों की नजर उसे पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे खुले हुए मिले। वहीं घर की चौखट और घटनास्थल के पास ईंट में खून के निशान पाये गए है। इन सबसे मामला और भी संदिग्ध लग रहा है और हत्या की तरफ इंगित कर रहा है।

          फिलहाल, कटघोरा पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी मौत कब, कैसे और किस परिस्थिति में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में हो सकेगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article