कोरबा। क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, कोरबा के अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 24/09/2025 को “सेवा पर्व” के अवसर पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवारी मार्केट, कोरबा में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया, इस दौरान क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने स्वयं अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कपड़े की थैलियां वितरण आम-नगारिकों को किया। साथ ही उन्होंने दुकान संचालकों तथा आम-नागरिकों को प्लास्टिक युक्त थैली /कैरी बैग का उपयोग न करने की अपील की।

उक्त जन जागरूकता अभियान के दौरान प्रमेन्द्र शेखर पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रसन्ना सोनकर, कार्यपालन अभियंता, उज्जवल कुमार मण्डल, कनिष्ठ वैज्ञानिक तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
