Sunday, October 19, 2025

            नशे और अवैध शराब के खिलाफ कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई : 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 646 लीटर अवैध शराब जब्त, 44 लोग गिरफ्तार

            Must read

              कोरबा, 01 सितम्बर 2023। जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए कोरबा पुलिस द्वारा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में  15 दिनों में पुलिस ने 646 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है और 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

              इस दौरान जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों की पुलिस टीमों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। इस सख्त कार्रवाई में कुल 44 मामले दर्ज किए गए।

              थानेवार जप्ति का विवरण इस प्रकार है

              थाना पाली: 10 प्रकरण, 139 लीटर

              थाना हरदीबज़ार: 04 प्रकरण, 109 लीटर

              थाना कटघोरा: 04 प्रकरण, 102 लीटर

              थाना उरगा: 06 प्रकरण, 98 लीटर

              थाना दीपका: 10 प्रकरण, 44 लीटर

              चौकी कोरबी: 02 प्रकरण, 30 लीटर

              थाना बाँकीमोंगरा: 04 प्रकरण, 25 लीटर

              थाना बांगो: 02 प्रकरण, 25 लीटर

              थाना करतला: 02 प्रकरण, 16 लीटर

              थाना सिविल लाइन: 01 प्रकरण, 16 लीटर

              थाना कोतवाली: 01 प्रकरण, 13 लीटर

              चौकी मानिकपुर: 01 प्रकरण, 14 लीटर

              चौकी जटगा: 02 प्रकरण, 08 लीटर

              चौकी रजगामार: 01 प्रकरण, 04 लीटर
              अन्य थानों/चौकियों से भी इस अवधि में शराब जब्ती की गई।

              सभी 44 गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की  धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article