Thursday, November 21, 2024

        जिले के दवा विक्रेता एवं मेडिकल स्टोर्स संचालकों का कोरबा पुलिस ने ली मीटिंग

        Must read

        कोरबा। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के अवैध नशे के खिलाफ सख्ती के संदेश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेशभर के सभी जिलों के एसपी को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।

        जिसके तहत अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा व अवैध नशीली पदार्थ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना है। बुधवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी भूषण एक्का ने जिले के दवाई दुकान के संचालक व फार्मासिस्ट की बैठक ली। जिसमें उन्होंने दवाई विक्रेताओं को नशा के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बगैर डॉक्टरी पर्ची के नहीं करने का निर्देश दिया।

        साथ ही डॉक्टरी पर्ची के जरिए ऐसे दवाईयों की खरीदी करने वाले लोगों की रिकार्ड रखने और जानकारी भी पुलिस को देने को कहा गया जिससे दवाईयों के उपयोग के बारे में पता लगाया जा सके। दरअसल पूर्व में कई बार दवाई दुकानों में प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री व बड़ी मात्रा में भंडारण का मामला पकड़ा जा चुका है। इसलिए पुलिस ने इस बार अभियान शुरू करने से पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। जिससे कोई दवा विक्रेता भूल से भी अवैध नशे के लिए प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री न कर सकें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article