Saturday, April 19, 2025

        कोरबा पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग पर खड़े 50 वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई

        Must read

                ₹15,000 समन शुल्क वसूला गया

          कोरबा। टी.पी. नगर एवं राताखार क्षेत्र में “नो पार्किंग” स्थलों पर अवैध रूप से वाहनों के खड़े किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों पर यातायात पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियान की शुरुआत की, जो लगातार जारी है।

          इस अभियान के तहत पिछले दो दिनों में “नो पार्किंग” में खड़े पाए गए कुल 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई एवं ₹15,000 समन शुल्क वसूला गया है। आगे भी यह अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा।

          कोरबा पुलिस की जनता से अपील

          कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी अड़चन आती है।

          शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस सतत रूप से निगरानी एवं कार्रवाई करती रहेगी। सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article