कोरबा।देश में 52 डिग्री के पार तापमान के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के बीच जगह – जगह आग लगने की खबर सामने आती रहती है। इसे देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने आग से प्रतिष्ठानों सहित आम जनता का जान माल के बचाव हेतु कोरबा पुलिस की ओर से पोस्टर के माध्यम से अपील की गई है।
उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए जिले वासियों को अग्नि के प्रति सजग रहने अपील किया है।जारी पोस्टर में लोगो को जागरूक करने क्या करें और क्या न करें लिखा गया है।
पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है की एसी को गर्म होते तक ना चलाये अधिक गर्म होने पर कम्प्रेशर फटने की संभावना होती है।आग लगने पर कहाँ से निकलना है पूर्व निर्धारित करे।पुरानी बिजली की वायरिंग को बदलवा दें, ओवरलोड से बचे,मॉक ड्रिल कराये की आग लगने पर कैसे बचना है।
दुकानों में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखे। दुकानो के आस-पास आतिशबाजी का प्रयोग ना करने दे।
दुकानों में बिडी सिगरेट सेवन करने से रोके।
एक ही प्लग से एक साथ कई विद्युत उपकरणों का प्रयोग ना करें।
धुआ अलार्म और आग का पता लगाने वाली उपकरणों का प्रयोग करें।
आग लगने पर जमीन में लेटकर निकले तथा जलने के घाव पर पानी डाले।आग लगने पर फायर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।आग लगने पर डॉयल 112 को सूचित करे ।

अग्नि दुर्घटना से है जबर्दस्त नुकसान, अग्नि बचाव को बनाये अभियान…सौजन्य कोरबा पुलिस