Thursday, November 13, 2025

            कोरबा : जिले में सड़क सुधार कार्य जारी

            Must read

              आमजन के सुगम आवागमन के लिए बीटी पेच मरम्मत कार्य प्रगति पर

              कोरबा /जिले में सड़क मार्गों की दुरुस्ती और आमजन के सुगम आवागमन के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, ने बताया कि लोक निर्माण विभाग संभाग कोरबा अंतर्गत विभिन्न मार्गों में बीटी पेच रिपेयर कार्य कुल 277.32 किलोमीटर लंबाई पर किया जा रहा है, जिसके लिए 556.20 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि शहर के गौमाता चौक, कोरबा और कटघोरा-सलोरा मार्ग में बीटी पेच का कार्य 10 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। मरम्मत कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है और विभाग के अनुसार शेष कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article