कोरबा। जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जल्द ही बहुप्रतीक्षित एल्यूमीनियम पार्क की नींव रखी जाएगी। यह पार्क भारत एल्यूमीनियम कंपनी (बालको) के समीप स्थापित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सरकार ने एल्यूमीनियम पार्क के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024 के आम बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार एल्यूमीनियम पार्क की स्थापना के लिए तेजी से कार्य कर रही है और जमीन आबंटन के लिए पत्र भी लिखा गया है। यह एल्यूमीनियम पार्क कोरबा जिले के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती प्रदान करेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।
इस पहल से जिले में छोटे और मध्यम स्तर के औद्योगिक इकाइयों को भी बढ़ावा मिलेगा। शासन प्रशासन की प्राथमिकता के तहत, परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह एल्यूमीनियम पार्क क्षेत्रीय विकास और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगा।
राज्य सरकार ने लघु उद्योगों को रियायती दर पर कच्चे एल्युमीनियम की आपूर्ति करने के लिये वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के साथ एक समझौता किया था।
जिला प्रशासन ने परियोजना के लिये बाल्को टाउनशिप के पास ग्राम रुकबहारी की ज़मीन चिन्हित की और यहाँ तक कि परियोजना के लिये ग्रामीणों की सहमति लेने हेतु एक ग्राम सभा भी आयोजित की। कोरबा जि़ले में एल्यूमिनियम पार्क की मांग को पूरा करने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये उद्योग विभाग के बजट प्रस्ताव में 5 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान किया गया है।