Friday, November 7, 2025

            छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस “रजत महोत्सव” में कोरबा की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना इशिता कश्यप ने दिखाया अपनी कला का जादू

            Must read

              कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में रजत महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया, इस श्रृंखला में जिला प्रशासन कोरबा में भी रजत महोत्सव का आयोजन घंटाघर के ओपन थिएटर में किया गया।

              रन दिनों तक देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों में अपनी कला की प्रस्तुति दी वहीं आयोजन के दूसरे दिन इशिता कश्यप को भी जिला प्रशासन की ओर से नृत्य प्रस्तुति के लिए आमंत्रित गया था। जहां इशिता में अपने कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया, कार्यक्रम के अंत में इशिता को साल ओढ़ाकर श्री फल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया, इसके पहले भी इशिता अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू दिखा चुकी है दुबई UAE एवं मलेशिया में गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुकी हैं।

              इशिता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जूनियर स्कॉलरशिप में कथक नृत्य के लिए छत्तीसगढ़ की एकमात्र कथक नृत्यांगना के रूप में चुनी गई है ,इसके साथ ही इशिता कला ललिता सम्मान राष्ट्रीय विभूति सम्मान कला संस्कृति सम्मान , प्रणवम प्रतिभा सम्मान ,स्वरीयता प्राइड भारत सम्मान, इंडिया स्टार पैशन अवार्ड जैसे अनेक सम्मानों से नवाजी जा चुकी है इशिता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 ntpc कोरबा में कक्षा 7वीं की छात्रा है इशिता की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है ,संगीत की शिक्षा इशिता अपने गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव जी से ले रही है, इशिता के इस प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय एवं आसपास के अनेक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं एवं संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं इतनी कम उम्र में इशिता अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से निश्चय ही लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है, पुरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है सभी गुरु जानो ने इशिता को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article