Saturday, April 12, 2025

            कोरबी पुलिस के द्वारा अवैध धान परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

            Must read

            पीकअप के साथ धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल किया गया जप्त

            कोरबा।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नए वर्ष के मध्य नजर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कोरबी अफसर खान के नेतृत्व में कोरबी पुलिस को बज्रपुरी से कोरबी लाकर खपाने का प्रयास कर रहा है की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोरबी चौकी के द्वारा घेराबंदी कर पीकअप वाहन कमांक सीजी 16 ए 1788 में लोड धान 51 बोरी वजनी 20 क्विंटल वाहन स्वामी चालक राकेश कुमार चक्रधारी,निवासी- ग्राम बचरा,चौकी- बचरा पोडी थाना खण्डगवां,जिला- एमसीबी,छ.ग. से जप्त किया गया है। वाहन स्वामी चालक द्वारा उक्त धान के परिवहन संबंधी कोई कागजात नही होना बताया गया। वर्तमान में शासन द्वारा किसानों से क्रय किया जा रहा है। संभवतः उक्त धान को अनावेदक द्वारा अफरा-तफरी करने के उद्देश्य से ग्राम बचरा से कोरबी लाकर खपाया जाना प्रतीत होता है। जिस पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article