Thursday, November 14, 2024

        हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        रायगढ़ । पुरानी रंजिश के चलते हुए मारपीट मामले के फरार आरोपी गोलू उर्फ राकेश महंत को आज कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 13 अक्टूबर 2024 को मारपीट की घटना हुई थी, थाना कोतरारोड़ में नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा निवासी इसरार खान ने अपने छोटे भाई रियाज खान पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराया,  इसरार ने बताया कि रियाज पर हुए हमले की सूचना उसके दोस्त कैलाश ने दी थी, जिसने सुबह 5 बजे फोन कर बताया कि घायल रियाज को अस्पताल लाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर इसरार और उसकी मां ने देखा कि रियाज को सिर, कान, और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं, और उसका इलाज जिंदल अस्पताल पतरापाली में जारी है।

        जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर को देर रात 2:30 बजे के करीब जब रियाज अपने दोस्त प्रकाश जाते और कुणाल पटेल के साथ रायगढ़ से लौट रहा था, तब सरायपाली ओवर ब्रिज के पास कोसमपाली निवासी समीर उर्फ राजा चौहान, बंटी चौहान और गोलू चौहान ने उन पर पुरानी रंजिश के कारण हमला कर दिया। आरोपियों ने रियाज और उसके दोस्तों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डंडों व मुक्कों से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

        पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 347/2024 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया। चिकित्सकों ने रियाज की चोटों को गंभीर बताया है। जांच में आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज किए गए, जिसमें पहले समीर उर्फ राजा चौहान (22) और जयकिशन उर्फ बंटी चौहान (19) को कोसमपाली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने उनके मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया था। 

        मामले के फरार आरोपी गोलू उर्फ राकेश महंत (22) को आज पुलिस ने कोतरा रोड स्थित सोनिया नगर वार्ड 40 में छापा मारकर हिरासत में लिया। पूछताछ में गोलू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article