Sunday, October 13, 2024

      कुंजला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में होगी निर्णायक

      Must read

      25 मार्च से कटक में होने वालीहै राष्ट्रीय चैंपियनशिप

      कोरबा :- भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उड़ीसा ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में 36 वी सबजूनियर क्योरगी एवम पुमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन उड़ीसा राज्य के कटक जिले में 25 से 27 मार्च तक जे एन इंडोर स्टेडियम मैं किया जा रहा है ।उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से एकमात्र रेफरी कोरबा जिले की कुंजला जायसवाल का चयन ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया ने उक्त प्रतियोगिता के लिए किया है।

      छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से रेफरी का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कटक के लिए किया गया है जिसमें कुंजला जायसवाल कोरबा जिले की राष्ट्रीय रेफरी है, जिन्हें बतौर निर्णायक प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया है 25 मार्च से 27 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में कुंजला जयसवाल जो एकमात्र छत्तीसगढ़ से निर्णायक के लिए चुनी गई है वह प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगी। इसके पूर्व भी कुंजला ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक भाग ले चुकी है ,कुंजला के चयन पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल एवं सचिव लोकेश राठौड़ ने शुभकामनाएं दी।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article