Sunday, April 20, 2025

        पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी

        Must read

          एमसीबी/29 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी और इनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनको सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। इस संबंध में विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन और प्रस्ताव स्वीकृति कर अंतिम तिथियों में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है, जबकि Draft Proposal Lock करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 और Sanction Order Lock करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और Draft Proposal एवं Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। यदि किसी संस्था के विद्यार्थी निर्धारित समय तक आवेदन नहीं कर पाते और छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके साथ ही छात्रवृत्ति हेतु पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पालक की वार्षिक आय सीमा 2.50 लाख रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1.00 लाख रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र और अध्ययन पाठ्यक्रम के पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम आवश्यक होगा। छात्रवृत्ति का भुगतान PFMS के माध्यम से आधार-आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करें कि उनका बचत खाता सक्रिय हो और आधार सीडेड बैंक खाता नंबर ही प्रविष्ट करें।
          शिक्षा सत्र 2024-25 से संस्थाओं को जिला नोडल अधिकारियों द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण के अनुसार Geo-Tagging अनिवार्य रूप से करना होगा। जिन संस्थाओं द्वारा Geo-Tagging नहीं किया जाएगा, उनके विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय नहीं की जावेगी ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article