कोरबा,19 जून 2024/ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत 21 जून तक कोरबा प्रवास पर रहेंगे। प्रातः 11 बजे वे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात 20 जून को प्रातः 10 बजे उरगा (सलिहा भाठा) हेतु प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे उरगा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे। प्रातः 11 बजे उरगा से भैंसमा हेतु प्रस्थान, 11ः30 बजे भैंसमा आगमन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात, दोपहर 12ः30 बजे भैंसमा से नोनबिर्रा हेतु प्रस्थान, 01ः30 नोनबिर्रा रेस्टहाउस आगमन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात, दोपहर 02ः30 बजे नोनबिर्रा से ग्राम घिनारा हेतु प्रस्थान, 03 बजे घिनारा आगमन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात, 04 बजे घिनारा से कोरबा प्रस्थान, 05 बजे कोरबा आगमन एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात, 06 बजे टी. पी. नगर कोरबा के जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात तथा 07ः30 बजे रात्रि विश्राम करेंगे। 21 जून प्रातः 11 बजे कोरबा से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे, दोपहर 03 बजे निज निवास देवेन्द्र नगर रायपुर पहुंचेंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत 21 जून तक रहेंगे कोरबा प्रवास पर
Must read
More articles
- Advertisement -