Friday, November 8, 2024

      तहसील हरदीबाजार में लिंक कोर्ट शुरू, पहले दिन नौ प्रकरणों की हुई सुनवाई

      Must read

      एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आयेगी तेजी, ग्रामीणों को होगी सहूलियत

      कोरबा 05 मार्च 2023 :- कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार आमजनों की सुविधा एवं पक्षकारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तहसील हरदीबाजार में एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू हो गई है।

      अनुविभाग पाली अंतर्गत नवगठित तहसील हरदीबाजार में तीन मार्च को लिंक कोर्ट प्रारंभ किया गया। हरदीबाजार तहसील में एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी साथ ही ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी। उन्हें लंबी दूरी तय कर बार बार पाली एसडीएम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। हरदीबाजार तहसील अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों का निराकरण हरदीबाजार तहसील में शुरू किए गए एसडीएम लिंक कोर्ट के माध्यम से हो जाएगा।

      लिंक कोर्ट शुभारंभ के दिन पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली शिव बैनर्जी के द्वारा तहसील हरदीबाजार क्षेत्र के कुल 09 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान 01 प्रकरण में आदेश पारित कर पक्षकारों को लाभान्वित किया गया। सुनवाई के दौरान तहसील हरदीबाजार अंतर्गत अधिवक्तागण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।

      एसडीएम पाली श्री बैनर्जी ने बताया कि तहसील हरदीबाजार अंतर्गत कुल 273 प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली में विचाराधीन है। प्रकरणों की सुनवाई लिंक कोर्ट हरदीबाजार में किए जाने से पक्षकारों को सुविधा होगी तथा पक्षकारों और आमजनों के समय की भी बचत होगी।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article