Sunday, October 19, 2025

            नकटीडीह में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन

            Must read

              मेले में 13 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत

              जांजगीर-चांपा 20 दिसम्बर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपंद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत नकटीडीह में किया गया। जिला स्तरीय आजीविका ऋण मेला में लगभग 13 करोड़ 7 लाख रूपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा ऋण मेला में आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश, “विष्णु की पाती“ प्रदान किया गया। इसके साथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में आवास योजना को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित विष्णु की पाती का वितरण किया जा रहा है।

              इस अवसर पर आवास हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का संदेश पाकर खुशी जाहिर की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ  के मार्गदर्शन में जिले में आवास निर्माण कार्य तेज गति से एवं आजीविका ऋण मेला के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को ऋण प्रदाय किया जा रहा है। आजीविका ऋण मेला के दौरान विष्णु की पाती का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश में कहा है कि आशा है आप और आपका परिवार सकुशल होंगे। यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने आपके पक्के घर की स्वीकृति दे दी है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया था। सरकार ने गठन के तुरंत बाद 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को मकान देने का निर्णय लिया। अनेक लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी जा चुकी है। मुझे गर्व है कि इस पुनीत कार्य में मैं माध्यम बन पाया। आपका नया घर खुशियों और समृद्धि से भरा हो, यही मेरी शुभकामना है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, जनपद पंचायत सदस्य सुनिल बरेठ, मोहनमति साहू, मनहरण करियारे, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री प्रज्ञा यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी- कर्मचारी एवं नागरिकजन उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article