Saturday, October 18, 2025

            ग्राम कोसमबुड़ा में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन

            Must read

              4 करोड़ रूपये से अधिक की ऋण की गई स्वीकृत, लगभग 200 हितग्राही हुए लाभान्वित

              गरियाबंद। जनपद पंचायत छुरा के अंतर्गत ग्राम कोसमबुड़ा के महिला क्लस्टर भवन में आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया। शिविर में महिला समूहों सहित अन्य लोगों को लगभग 4 करोड़ रूपये से अधिक राशि की ऋण स्वीकृत की गई।

              इससे लगभग 200 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसके अलावा सुरक्षा बीमा योजना के फॉर्म स्थल पर ही जमा किए गए, शिविर स्थल पर ही बी सी प्वाइंट द्वारा जमा एवम आहरण की सुविधा प्रदान की गई। शिविर में एनआरएलएम अंतर्गत 143 प्रकरणों में 3 करोड़ 61 लाख रूपये ऋण स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 5 लाख 50 हजार रूपये, मुद्रा योजना अंतर्गत 1 लाख 80 हजार, आदिवासी विभाग अंतर्गत 9 प्रकरणों में 1 लाख 80 हजार, शिक्षा अंतर्गत 1 लाख 20 हजार की ऋण स्वीकृत की गई। इसी प्रकार 8 लोगों के लिए 28 लाख 96 हजार रूपये की केसीसी ऋण स्वीकृत की गई। मृतकों के मुआवजा प्रकरणों में 5 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार अटल पेंशन योजना के 9, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 35 और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 114 आवेदन जमा किये गये।


              एलडीएम ने बताया कि कलेक्टर v आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले के अधिक से अधिक लोगों को ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है। आजीविका ऋण मेला का मुख्य उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंको द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार ,शासकीय स्वरोजगार ऋण योजनाओ के प्रति जागरूकता ,मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार ,नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करवाने की सुविधा ,ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओ का निराकरण करना है। आजीविका ऋण मेला में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सहकारी बैंक, अंत्यावसायी विभाग, एनआरएलएम, शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, व्यापार केन्द्र सहित ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, सीआरजीबी, सहकारी बैंक, बीपीएम एनआरएलएम, एफएलसी लीड बैंक आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article