गरियाबंद 16 मई 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना के संबंध में 22 मई को प्रातः 10 बजे से महासमुंद के जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने उक्त प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणना सहायक रिटर्निंगे ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा के लिए मास्टर टेनर्स एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्ट बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं प्रोग्रामर को नियत तिथि एवं समय पर उपयस्थित होने के निर्देश दिये हैं। इनमें जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, जिले के टेबुलेशन प्रभारी रंजीत कुमार बरनवाल, ईवीएम नोडल अधिकारी अनुज शर्मा, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी विशाल महाराणा, आईटी के नोडल अधिकारी नेहरू निराला, एवं सहायक प्रोग्रामर गिरीश चन्द्राकर शामिल है। इसी तरह राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी अर्पिता पाठक, मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एलन मिंज, मिथिलेश देवांगन, अशोक पाण्डेय एवं मास्टर ट्रेनर बंटी राय शामिल है। इसके अलावा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी हितेश पिस्दा, मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंदन राय, जितेश कुमार गजभिये, ओमप्रकाश देशमुख एवं मास्टर ट्रेनर छन्नु लाल तारक शामिल है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 :मतगणना के संबंध में 22 मई को महासमुंद में होगा अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
- Advertisement -