Friday, November 22, 2024

        लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर एवं एसपी ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

        Must read

        जांजगीर-चांपा 12 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं एसपी विवेक शुक्ला ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, सर्व एसडीएम एवं तहसीलदार की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दायित्वों को निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू होने के बाद पहले 72 घंटों में किए जाने वाले सभी कार्यों की चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

        कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। मतदान केंद्रोें में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सभी मतदान केंद्रों में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत एवं शौचालय आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासन समन्वय महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए समन्वय के साथ कार्य करने कहा एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article