Friday, September 20, 2024

        लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ने कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष का किया निरीक्षण

        Must read

        अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

        जांजगीर-चांपा 17 मार्च 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने 16 मार्च शनिवार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष का निरीक्षण किया।

        इस दौरान कंट्रोल रूम, सी-विजिल कक्ष से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों को संबंधित तक पहुंचाये ताकि पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाए। कलेक्टर ने सी विजिल एप्प के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article