Sunday, April 20, 2025

        लोकसभा निर्वाचन 2024 : तैयारियों का जायजा लेने स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर-एसपी

        Must read

          मतगणना कक्ष व मतदान सामग्री वितरण कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

          जांजगीर-चांपा 17 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने शनिवार को जांजगीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्राँग रूम के निरीक्षण में पहुंचे।

          यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर छिकारा ने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर वहां ईवीएम को रखने की व्यवस्था का जायजा लिया।

          उन्होंने ईवीएम, सामग्री वितरण के लिए आवश्यक मूवमेंट, मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article