Sunday, October 19, 2025

            राजिम कुंभ में लोकमंच के कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी

            Must read

              राजिम कुंभ में स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका

              राजिम। राजिम कुंभ कल्प 2024 में त्रिवेणी संगम स्थित मंच में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तारतम्य में शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

              गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओ ने काफी पसंद किया।  सुनीता साहू, अमर निषाद और श्री संकट मोचन सुंदर कांड जनकल्याण समिति की बालिकाओ ने रामायण पर आधारित भजन गाकर कुंभ कल्प की थीम को साकार किया। शासन द्वारा इस बार का कुंभ श्रीराम को समर्पित है। बरभाठा के शिवा सूरदास के भजनो पर दर्शक दीर्घा में बैठें लोग झूम उठे इस कार्यक्रम में गाये गए भजन गौरी के ललना झूलत हे झूलना जैसे कई भजन लोकमंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर दर्शक स्वयं को रोक नहीं पाये और भक्ति की इस अविरल धारा में डुबकी लगाते हुए अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article