Saturday, October 18, 2025

            हवन,कन्यापूजन के साथ की गई मां सिद्धिदात्री की पूजा

            Must read

              कोरबा।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित इंदिरा व्यवसायिक परिसर में शारदीय नवरात्रि विधि विधान से बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई।

              कलश यात्रा से प्रारंभ किए गए मां की स्थापना की प्रथम दिन से मां के नौ रूपों की विधि विधान से करते पूजा अर्चना हुए प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

              इसी कड़ी में आज महानवमी पर एनटीपीसी परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव एवं अन्य अधिकारियों ने परिवार सहित तथा पूजा समिति के सदस्यों और क्षेत्र वासियों ने मांं सिद्धिदात्री की पूजा, कन्या पूजन और हवन कर मां का आशीर्वाद लिया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article