Friday, November 22, 2024

        मधु.एस. ने संभाला परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा का कार्यभार

        Must read

        कोरबा।30 अक्टूबर 2023 को बी रामचंद्र राव परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा के सेवानिवृत हुए,जिसके पश्चात एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक मधु एस. ने 01 नवंबर 2023 से परियोजना प्रमुख के रूप में कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का कार्यभार संभाला।

        बता दें कि मधु एस. (महाप्रबंधक) ने 1989 में कालीकट विश्वविद्यालय से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री प्राप्त करने के बाद वें 1990 में एनटीपीसी के साथ ईटी (ET) के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और एनटीपीसी के साथ उनका 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने रिहंद, बदरपुर और खरगोन जैसी अन्य एनटीपीसी संयंत्रों में अपनी सेवाएँ दी हैं।

        फरवरी 2022 में वह अनुरक्षण विभाग में एनटीपीसी कोरबा में शामिल हुए और बाद में फरवरी 2023 में उन्हें महाप्रबंधक (प्रचालन और अनुरक्षण) के रूप में पुनः नामित किया गया।

        उनके पास ईंधन प्रबंधन, प्रचालन और अनुरक्षण आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है। 

        उन्होंने 2007 में एमडीआई से रणनीति (Strategy) और वित्त (Finance) में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में मास्टर डिग्री भी प्राप्त किया है।

        मधु एस. ने अपने व्यापक और ज्वलंत ज्ञान और अनुभव से कंपनी में योगदान दिया है।
        अब एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख के रूप में, उनका लक्ष्य कंपनी के आंतरिक और बाहरी हितधारकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरे करने का लक्ष्य है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article