Sunday, April 20, 2025

        मदरसा बोर्ड ने किया उत्कृष्ट मदरसा शिक्षकों का सम्मान

        Must read

          रायपुर, 06 सितम्बर 2023। शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा उत्कृष्ट मदरसा शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

          छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, विशिष्ट अतिथि चेयरमेन छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी मोहम्मद असलम खान, समारोह के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, सचिव छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी, सहायक संचालक पी. पी. द्विवेदी एवं श्री तौहीद खान,इस्माईल अहमद, मोहम्मद उस्मानी ने उत्कृष्ट मदरसा शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल, शाल, प्रशस्त्रि-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि महेन्द्र छाबड़ा ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में गुरूजनों का महत्वपूर्ण स्थान है। गुरू हीे हमें जीवन जीने की कला, सलीका, तहजीब सिखाते हैं। गुरू ही हमें आगे बढ़ने का रास्ता बताते हैं। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद असलम खान, चेयरमेन हज कमेटी ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही एक सभ्य और पढ़े-लिखे समाज का निर्माण करता है।

          सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मदरसा बोर्ड अलताफ अहमद ने कहा कि देश की आज़ादी में शिक्षको का जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता। देश और समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जहाँ संविदा शिक्षक-शिक्षिकाओं का नियमितिकरण किया है वहीं प्रदेश में व्यापक स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति भी की है। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जो कार्य किये जा रहें हैं वह समूचे देश में एक मिसाल है। उन्होंनेे मदरसा शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी मदरसों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मदरसों के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है जिससे वेतन अनुदान संबंधी समस्याओं का स्थायी निराकरण होगा।शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य हेतु मनीषा विभूते, इकबाल फातिमा, फरजाना बेगम, शाहिरा परवीन, अख्तरी खान, शहजाद खान, तहसीन अख़्तर खान, डॉ. शबा परवीन, अफरोज, सुश्री हफीजा, नसरीन निशा, महजबीन शेख, शफी मोहम्मद एवं जावेद मो, कुरैशी को सम्मानित किया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article