जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में महिला सम्मेलन सह महतारी वंदन सम्मेलन एवं सुपर गर्ल्स का आयोजन 07 मार्च को जिला मुख्यालय में जिला पंचायत के पास ऑडीटोरियम भवन में तथा समस्त ब्लाक मुख्यालय में एवं नगरीय निकाय क्षेत्रो में, कुल 11 स्थान में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 07 मार्च को डीबीटी के माध्यम से महतारी वंदन की पहली किस्त की राशि प्रदेश की महिलाओं के खाते में अंतरित की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनांर्तगत सुपर गर्ल्स के तहत बालिकाओं के कलात्मक प्रतिभा को उभारने हेतु जिले के समस्त शालाओं में कक्षा पहली से बारहवीं तक एवं समस्त महाविद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं का शाला स्तर, महाविद्यालय स्तर पर संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर, पर एकल नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, एकल चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, वाद यंत्र प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में प्रथम द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं की सूची तैयार की गयी है। उक्त बालिकाओं को 07 मार्च 2024 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।