Sunday, October 13, 2024

      एनटीपीसी संयंत्र में बड़ा हादसा,15 मीटर ऊंचाई से गिरने से ठेका श्रमिक का मौत

      Must read

      कोरबा :- जिले के दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी संयंत्र में करीबन 15 मीटर ऊंचाई से गिरने चमार सिंह धनुवार नामक ठेका श्रमिक का मौत हो गई।जो की केंदईखार निवासी है।बताया जा रहा है ठेका श्रमिक मेसर्स प्रभात कुमार रंजन कांट्रेक्टर के अधीन बेल्डर पद पर कार्यरत था और प्रतिदिन की भांति आज भी संयंत्र में काम करने गया था।यह हादसा 15 मीटर ऊंची कूलिंग टावर में मेंटेनेंस का काम करने के दौरान स्ट्रक्चर टूटने से हुई है।

      बताया जा रहा है मजदूर का ऊंचाई से गिरने का खबर जैसे ही एनटीपीसी प्रबंधन को मिली उसे तत्काल एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिकी चिकित्सा करने के उपरांत न्यू कोरबा हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद उसे पुनः एनटीपीसी के विभागीय हॉस्पिटल लाया गया,आख़िर क्यों ? जब मौत घोषित एनकेएच में कर दिया गया तो उसकी सूचना सिविल लाइन थाना रामपुर में न देकर उसे फिर से एनटीपीसी विभागीय हॉस्पिटल में वापस लाना कई सवाल पैदा करती है।

      कथित तौर पर यह कहा जा रहा है की सुरक्षा को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन संवेदनशील नहीं है और घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसकी वजह से यह घटना घटी है।क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता नहीं करने वाली महारत्न कंपनी एनटीपीसी में स्ट्रक्चर टूटना ये तो जांच उपरांत ही पता चलेगा।

      ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी मिलते ही दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा हमराह स्टाफ के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और संयंत्र में भी जा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

      थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि एनटीपीसी संयंत्र में प्रभात इंजीनियरिंग में ठेका श्रमिक चमार सिंह धनुवार की ऊंचाई से गिरने से मौत की सूचना मिली जिसपर मर्ग कायम कर पंचनामा किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

      वहीं एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की यह हादसा धूल भरी आंधी के दौरान हुआ है।इस संबंध में प्राकृतिक आपदा की भूमिका की जांच की जा रही है।जारी विज्ञप्ति में प्रबंधन एवं कर्मचारी ठेका श्रमिक चमार सिंह धनवार के निधन से क्षुब्ध तथा दुखी होने की जिक्र किया है तथा इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ होने की उल्लेख की गई है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article