माया ने दोहराया सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य का संकल्प
कोरबा-पाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरबा जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 में माया रूपेश कंवर ने लगभग 3000 मतों के अंतर से अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है।
पतंग छाप से चुनाव लड़ रही माया भाजपा से समर्थित प्रत्याशी रही। क्षेत्र क्रमांक 8 में माया का चुनावी पतंग खूब उड़ा और इस कदर उड़ा के उनके पतंग की डोर से धनेश्वरी सिन्द्राम और निकटतम प्रतिद्वंदी गोंगपा प्रत्याशी जाम बाई श्याम की चुनावी डोर कट गई।
माया की जीत का जश्न परिजनों सहित समर्थकों ने जोर-शोर से मनाया। माया कंवर ने अपनी यह जीत जनता को समर्पित करते हुए कहा है कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद और महिला मतदाताओं ने अपना दुलार व स्नेह दिया है, उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का वह अपने कार्यकाल में भरपूर प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जिला पंचायत सदस्य बनना चाहती हूँ। मेरा लक्ष्य क्षेत्र को विकास के नये आयाम देना है। जनता ने आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोग किया है तो सबके मार्गदर्शन और सहयोग से इस लक्ष्य को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्या, रोजगार मूलक कार्य, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। मूल रूप से गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी जाएगी।