Thursday, July 24, 2025

          महापौर,आयुक्त ने किया शासकीय आदिम जाति उ.मा.विद्यालय कोरबा के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण

          Must read

            फिनिशिंग कार्य को तत्काल पूर्ण करने एवं विद्यालय की अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

            कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ शासकीय आदिमजाति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होने भवन के शेष बचे फिनिशिंग कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को देने के साथ ही विद्यालय संचालन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश विद्यालय प्रबंधन केा दिये।

            यहॉं उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से कोरबा पुराने शहर स्थित शासकीय आदिम जाति उ.मा.विद्यालय को 07 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन की सौगात प्राप्त हुई हैं, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रयास से एस.ई.सी.एल. के सी.एस.आर.मद से उक्त भवन का निर्माण कराया गया है, भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वर्तमान में भवन की फिनिशिंग, पेंटिंग, पोताई आदि के कार्य किये जा रहे हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई तथा निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ नवनिर्मित विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होने इस मौके पर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय फिनिशिंग कार्य को शीघ्र पूरा कराये तथा अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करें। उन्होने विद्यालय के संचालन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी विद्यालय के प्राचार्य को दिये ताकि मिडिल स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल दोनों का संचालन बेहतर रूप में हो सके।

            इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रवि चंदेल, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत व राहूल मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article