Saturday, October 18, 2025

            ईमानदारी के लिए कमल किशोर को सम्मानित किया महापौर संजू देवी राजपूत ने

            Must read

              कोरबा।मोर संगवारी योजना में काम करने वाले कमल किशोर नेवले को आज महापौर संजू देवी राजपूत ने उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया । एसईसीएल सुरा कछार बाकी मोगरा में सब रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ राजकुमार मंडल का पर्स उनकी जेब से कहीं गिर गया था , कमल किशोर को यह पर्स मिला , पर्स के अंदर ना तो पता संबंधी कोई जानकारी थी और ना ही मोबाइल नंबर , ड्राइविंग लाइसेंस था और ₹10000 थे कमल किशोर ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उनका पता लगाना चाहा किंतु वर्तमान में उनका एड्रेस चेंज हो चुका था , काफी कोशिश कर उनसे संपर्क किया और पर्स लौटाया ,  राजकुमार मंडल ने कमल किशोर की इस ईमानदारी के लिए पुरस्कार स्वरूप रुपए देने चाहे , किंतु उन्होंने कहा कि यदि मुझे रुपए ही लेने होते तो मैं पर्स ही क्यों लौटाता, महापौर  संजू देवी के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने कमल किशोर को बुलाकर सम्मानित किया उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article