कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा दिनांक 10 मई, 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। इस क्रम में दिनांक 10 मई, 2025 को जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली तथा समस्त राजस्व न्यायालयों में भी आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। नेशनल लोक अदालत में बीमा कंपनी के अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने हेतु समस्त बीमा कंपनी के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं की बैठक माननीय सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की अध्यक्षता में दिनांक 08. 04. 2025 को जिला न्यायालय भवन के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में दोपहर 02.00 बजे आनलाईन एवं आफलाईन माध्यम से ली गई।
इस बैठक में मान. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. (पाॅक्सो) कटघोरा, मान. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा, मान. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, मान. तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, मान. तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, भावेश, मैनेजर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कोरबा,खिलावन सूर्यवंशी,ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी कोरबा, विवेक पटेल, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी कोरबा,राजकुमार अधिवक्ता कोरबा,एस.के. मोदी, अधिवक्ता कोरबा, सुमन तिवारी, अधिवक्ता कोरबा,चित्र भूषण, अधिवक्ता कोरबा, इंदल दास, अधिवक्ता कोरबा,अमर नाथ कौशिक, अधिवक्ता केारबा,अनिता चाको, अधिवक्ता कोरबा बैठक में उपस्थित रहे।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ली गई बैठक
