गरियाबंद 11 सितम्बर 2023।जिला स्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य फिरतू राम कंवर, धनमती यादव, केसरी धु्रव एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के क्रियान्वयन, आंगनबाड़ी केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक, मिनी कार्यकर्ता की नियुक्ति एवं असंचालित केन्द्रों के संचालन, आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन, विद्युतिकरण, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था तथा जिले में नवीन सेक्टर पर्यवेक्षक मुख्यालय गठन पर चर्चा करते हुए संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन विभाग अंतर्गत शौचालय एवं सोखता गढ्ढा निर्माण तथा वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्याे एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली गई। जिले में कुष्ट उन्मूलन के लिए किये गये प्रयास, मलेरिया मुक्त गरियाबंद बनाये जाने, हाट बाजारों के क्लीनिक निर्माणाधीन निर्मित शेड, स्वस्थ जच्चा एवं सुरक्षित बच्चा तथा संस्थागत प्रसव के लिए किये गये प्रयास तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य अनुसार करने को कहा गया।
स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सुविधा उपलब्ध कराये जाने, वर्ष 2023-24 में विभाग अंतर्गत पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन स्तर से प्राप्त निर्देश आबंटन तथा व्यय की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गई।