गरियाबंद 12 जनवरी 2024।जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार 15 जनवरी को वर्चुअल के माध्यम से पीएम जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पोंड़ के अटल चौक पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आज कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन के सफल क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करे। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गये है। इनमें अनुविभागीय अधिकारी छुरा को प्रोटोकॉल एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को स्टैंडिज, बैकड्राप टेंट सहित अन्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को मंच निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण को ध्वनि, प्रकाश, मंच सज्जा, एलईडी डिजिटल स्क्रीन, जनरेटर, विद्युत विभाग के निर्बाध विद्युत व्यवस्था, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ऑनलाइन कनेक्टिविटी, कृषि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रधानमंत्री किसान योजना, उद्यानिकी को मंच की साज सज्जा एवं पुष्प व्यवस्था सहित सीईओ गरियाबंद एवं छुरा को हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को विभागीय दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम भूपेन्द्र साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम जनमन योजना के तहत 15 जनवरी को ग्राम पोंड में मेगा इवेंट का आयोजन

Must read
More articles
- Advertisement -