Friday, October 18, 2024

      भाजपा किसान मोर्चा कोरबा द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर कोरबा को सौंपा गया ज्ञापन

      Must read

      भाजपा किसान मोर्चा कोरबा द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर कोरबा को सौंपा गया ज्ञापन


      कोरबा :- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कोरबा के पदाधिकारियों द्वारा बेमौसम बारिश से किसानों को हुई नुकसान सहित अन्य समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।
      ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षित कराते हुए उन्होंने मांग किया है की

      1 नवंबर से धान की खरीदी तो प्रारंभ कर रही है किंतु पूर्व वर्षों में हुई बारदाने की कमी व टोकन की मारामारी यह सरकार पूर्व ही दुरुस्त करें,1 नवंबर से ही छत्तीसगढ़ के समस्त जलाशय से रवि फसल की धान बोने के लिए सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाए।बेमौसम बारिश के चलते धान सोयाबीन व अन्य फसलें बर्बाद हो गई है जिसकी तत्काल सर्वे प्रारंभ कराया जाए व क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए।
      बेमौसम बारिश से खराब हुए फसलों के उचित सर्वे कर किसानों को प्रधानमंत्री बीमा का वास्तविक लाभ प्रदान किया जाए, 1 नवंबर से प्रारंभ हो रहे धान खरीदी की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें ताकि किसानों को बारदाने व टोकन के नाम से भटकना न पड़े।

      ज्ञापन सौंपने के दौरान टिकेश्वर राठिया, चुलेश्वर राठौर,डॉ पवन सिंह, नवदीप नंदा,अजय चंद्रा,छोटेलाल पटेल, तुगन पटेल,संजय श्रीवास,बुड़ान सिंह,हरिनारायण सिंह ,सुंदर सिंह मरकाम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article