रायगढ़ 16 जून 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा गुम नाबालिगों की खोज के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुसौर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बालिका बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को संजय कुमार सतनामी को चंद्रपुर क्षेत्र से हिरासत में लेकर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
23 फरवरी को थाना पुसौर में गुम बालिका के पिता द्वारा बालिका के लापता होने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया था जिस पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी । गुम बालिका के बाराद्वार के संजय कुमार सतनामी के साथ संपर्क में होने की जानकारी मिली थी दोनों लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे । पुलिस संदेही संजय कुमार सतनामी पर दबाव बना रही थी पिछले दिनों बालिका और संदेही के चंद्रपुर में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दबिश देकर संजय कुमार सतनामी को हिरासत में ली जिसके कब्जे से बालिका को दस्तयाब किया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका द्वारा संजय कुमार सतनामी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है । प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी, 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी संजय कुमार सतनामी, पिता- यादराम सतनामी, उम्र- 19 वर्ष, निवासी- सकरेली, थाना- बाराद्वार, जिला – सक्ती को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका की पतासाजी दस्तयाबी आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुमन बरेठा की विशेष भूमिका रही है ।