Saturday, October 5, 2024

        शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनज़र मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास

        Must read

        पुलिस लाइन कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया गया

        कोरबा – पूलिस अधीक्षक कोरबा यू.उदय किरण के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के द्वारा पुलिस लाइन कोरबा परेड ग्राउंड में क़ानून व्यवस्था के मद्देनज़र बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया गया। इसमें अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, डंडा पार्टी , आर्म्स पार्टी , बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस, पार्टी सम्मिलित हुए।

        इस ड्रिल अभ्यास में सम्मिलित होने के लिए थाना चौकी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

        कोरबा नगर निरीक्षक रूपक शर्मा, बाल्को नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय, उरगा प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप यादव, सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, मानिकपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित होकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किए।

        शहर के चौक चौराहे में दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं सोशल मीडिया में नज़र रखने वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया गया।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article