Thursday, September 19, 2024

        पामगढ़ में होगा मॉडल जैतखाम का निर्माण

        Must read

        जांजगीर-चांपा 5अक्टूबर 2023। रायगढ़ के कोड़ातराई में 04 अक्टूबर को भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में मॉडल जैतखाम निर्माण हेतु वर्चुअली शिलान्यास किया। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में मॉडल जैतख़ाम का निर्माण किया जाएगा।

        संत श्री गुरू घासीदास के सतनाम पंथ के प्रतीक जैतखाम का विकास हेतु मॉडल जैतखाम का निर्माण किया जा रहा है। उक्त वर्चुअली कार्यक्रम में पामगढ़ में जैतखाम की स्थापना का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह , अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य शेषराज हरबंश, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी , जनपद अध्यक्ष पामगढ़ ,सीईओ जिला पंचायत आर. के. खूंटे, सतनाम समाज प्रमुख, एसडीएम पामगढ़ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article