Friday, September 20, 2024

        प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू में मदर्स पिकनिक का आयोजन

        Must read

        कोरबा 30 मई 2024/ कलेक्टर  अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य के लिए विभिन्न सुविधाओं का विस्तार करने में प्रयासरत हैं। कोरबा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू में सी-थ्री इंडिया के सहयोग से भारत सरकार के सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन कार्यक्रम)के अंतर्गत मदर्स पिकनिक का आयोजन किया गया।

        क्षेत्र की गर्भवती माताओं को प्रसव के समय सुखद अनुभव कराने, स्वास्थ्य देखभाल व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया गया। गर्भवती माताओं के मन में डर को दूर करने के लिए सी.एच.ओ. सुमन यादव के द्वारा चिकित्सालय के पंजीयन कक्ष, चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, वार्ड, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं, दवाईयों के लाभ ,प्रसव पूर्व जॉंच कराने के फायदे तथा गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं के विश्वव्यापी 12 स्वास्थ्य अधिकारों की जानकारी दी गई तथा विभागो में कार्यरत चिकित्सको, कर्मचारियो से परिचय कराया गया जिससे उनके मन में जो भ्रम या डर है वो समाप्त हो साथ यह बताया गया कि आपकी निजता का ध्यान रखते हुए आपको सम्मानपूर्ण, निःशुल्क प्रसव देखभाल चिकित्सालय में प्राप्त होंगी जिससे वो चिकित्सालय में ही प्रसव कराने आए। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक पटेल, चिकित्सा अधिकारी आयुष डॉ.बी. डी. नायक, चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों, सी थ्री इंडिया के ब्लाक तथा एरिया कोआर्डिनेअर तथा मितानिनो का विशेष सहयोग रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article