Friday, September 20, 2024

        शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में किया प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन

        Must read

        कोरबा,हरदीबाजार ।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम प्रेरणा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में आयोजित किया गया।
        प्राचार्य लखन लाल बंजारे के निर्देशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निहारिका ईम्मानुएल,राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बोईदा के प्रमुख मार्गदर्शन पर व छात्र छात्राओं में उनके अंदर क्षमता विकास हेतु कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्र छात्राओं को पेंटिंग,निबंध,कविता लेखन,कहानी लेखन,गायन व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

        जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रजनी विश्वकर्मा, अवधा पोर्ते,दुर्गा मरावी,मुस्कान ओगे,महिमा यादव,देवेंद्र कुमार पटेल,राकेश कुमार पटेल प्रतिभागियों ने अपना उत्तम सहभागिता योगदान दिया,जिसको संजोया गया ।

        इस मौके पर संजय कुमार पांडे,पुरषोत्तम देवांगन, वीरेंद्र कुर्रे,भारती सिंह तोमर, सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,परमेश्वर राम मराठा,किरण जांगड़े ने अपना अहम उपस्थिती दिया।विद्यालय स्तर से चयनित छात्र-छात्रा जिला में जाएंगे और जिला से चयनित राज्य में राज्य से चयनित गुजरात प्रांत के वडनगर जायेंगे जिससे विद्यार्थियों के अंदर वो समस्त क्षमता व गुण विकसित होंगे जिसकी सक्त आवश्यकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article