Friday, October 18, 2024

      सांसद चुन्नीलाल साहू ने ग्राम शोभा में ड्रोन मशीन से दवाई छिड़काव का किया अवलोकन

      Must read

      गरियाबंद 04 जनवरी 2024।विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों का शिविर स्थल पर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीयन एवं किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर लाभांवित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम- शोभा में ड्रोन मशीन से
      नैनो यूरिया छिड़काव का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने ड्रोन से दवाई छिड़काव का अवलोकन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि
      विभाग एवं नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में विभिन्न ग्रामो में शिविर के माध्यम से ड्रोन तकनीकी द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है।

      खेती में बढ़ते लागत,मजदूरों की कमी को देखते हुए खेती-किसानी को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किसानों को
      प्रमुख फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नैनो उर्वरकों का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुचाए पौधे को
      आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरीकगण उपस्थित रहे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article