Thursday, April 17, 2025

          डिज्नीलैंड मेला में तीन लोगों की मौत पर सांसद ने जताई गहरी संवेदना

          Must read

          कोरबा।जिला बुधवारी मेला ग्राउंड में संचालित डिज्नीलैंड मेला में फूड पाइजनिंग की आशंका के शिकार तीन लोगों की मौत की खबर ने दुखित कर दिया है !
          कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने हॉस्पिटल प्रबंधन से मौत की जानकारी ली व सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए गहरी संवेदना ब्यक्त की है व जिला प्रशासन व हॉस्पिटल प्रबंधन से मृतको को सहयोग व अन्य संभावित प्रभावित लोगों को उचित इलाज का ध्यान रखने को कहा है !
          बताया गया है कि घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी स्थित डिज्नीलैंड मेले की है. मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है. तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले की रूप में की गई है !

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article