0 हाथी प्रभावित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया, एक सप्ताह में मुआवजा देने निर्देश
कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत रविवार को कटघोरा विधानसभा के ग्राम खैरभवना व रामपुर विधानसभा के ग्राम तरदा, कनकी, केरवाद्वारी व कोरबा विधानसभा के बालको प्रवास पर रहीं।
ग्राम खैरभवना में ग्रामीण पटेत राम चौहान के निवास पहुंच कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। गत दिनों श्री चौहान की माता को हाथी ने कुचल कर मार दिया था। सांसद श्रीमती महंत ने प्रभावित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली और वन विभाग को एक सप्ताह में मुआवजा व सहायता राशि हाथी प्रभावित परिवार उपलब्ध कराने के निर्देश डीएफओ कटघोरा को दिए। ग्रामीणों ने अपनी बातें सांसद के समक्ष रखी। इस दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परसाई, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल , सूरज महंत, पोषक दास महंत, किरण चौरसिया, ग्राम खैरभवना के दिलहरण सारथी, सरपंच कमला बाई, रमेश कंवर, खुमान सिंह कंवर, शिव प्रताप कंवर, शिव चरण राठौर, गीता कंवर, रामप्रसाद यादव, इतवार दास महंत, धुरपाल सिंह कंवर, हरसुल सिंह कंवर, कुलदीप राठौर आदि उपस्थित थे।
0 ग्रामीण एकता की मिसाल ग्राम तरदा
सांसद ज्योत्सना महंत ग्राम तरदा के जंगल पारा में आयोजित जनसपंर्क कार्यक्रम में पहुँची। यहां माँ कंकालिन सेवा समिति व नि:स्वार्थ युवा समिति एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सांसद ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए वे ग्रामीणों के बीच पहुँच रही हैं। ग्राम तरदा के निवासियों ने चुनाव में जो प्यार दिया है इस कारण बढ़त मिली इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताया। सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम में वर्तमान सरपंच के साथ साथ पूर्व के तीन कार्यकाल के सरपंचों की उपस्थिति इस बात को बताती है कि गांव में एकता है इस कारण विकास कार्य निर्बाध गति से चल रहा है। इस अवसर पर सरपंच सुनीता मांझी, देवी बाई राजवाड़े, रेवा राम चंद्रवंशी, प्रकाश महंत, संतोष पटेल , निर्मल कौशिक, फागराम पटेल, कोमल पटेल, पूर्व सरपंच गायत्री सिदार, चंद्रिका बाई, कृपाल कंवर, फिरतु राम, राजकुमार जायसवाल, सम्मेलाल कंवर, चतुर सिंह कंवर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।