आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रवार तैयारियों की समीक्षा की, त्रुटिरहित तैयारियों को सुनिश्चित कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोरबा 08 फरवरी 2025।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने मतदान केन्द्रों में की जा रही आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हमारी नारी शक्ति के कंधों पर मतदान कराने की महती जिम्मेदारी है, सभी मतदान केन्द्रों में महिलाएं मतदान का कार्य सम्पन्न कराएंगी, अतः इस पर विशेष ध्यान रखें कि मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं त्रुटिरहित रूप में सुनिश्चित रहें एवं मतदान में शामिल महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के कुशल मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की अन्य तैयारियों के साथ-साथ 11 फरवरी को होने जा रहे मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियॉं व व्यवस्थाएं की जा रही है। आज आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रवार तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की, उन्होने अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में समुचित पेयजल व्यवस्था, रनिंग वाटर की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की समुचित व्यवस्था, पंखा, फर्नीचार, साफ-सफाई व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं। जिन मतदान केन्द्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था कम परिलक्षित हो, वहॉं पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था करें, साथ ही जिन केन्द्रों, विद्यालयों में फर्नीचर की कमी दिखे वहॉं पर टेंट हाउस के माध्यम से फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
प्रवेश व निर्गम हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था
व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि मतदाताओं को मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश करने एवं मतदान के पश्चात कक्ष से बाहर निकलने हेतु यथासंभव पृथक-पृथक द्वार या पार्टीशन कर प्रवेश व निर्गम की अलग-अलग व्यवस्था कराएं, उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर रैम्प की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हों, यह सुनिश्चित करें।
मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई
आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों की समुचित रूप से साफ-सफाई कराएं, मतदान दलों के केन्द्र में पहुंचने के पूर्व केन्द्र की सम्पूर्ण रूप से सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदान दल में शामिल महिला कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा व साफ-सफाई से संबंधित शिकायत न हों।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ए.के.शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, तपन तिवारी, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, विनोद कुमार शांडिल्य, एन.के.नाथ, अजीत तिग्गा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, विपिन मिश्रा, सुशील सोनी, आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, एम.एल.बरेठ, सुनील टांडे, विनोद गोंड़, अश्वनी दास, अभय मिंज, अंजूलता तिग्गा, सोमनाथ डेहरे आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।