मनेन्द्रगढ़/14 फरवरी 2024/ अमृत सदन जनपद पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम वीपीडी सर्विलांस एएफपी, खसरा तथा डीपीटी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिले में 3 मार्च 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम मनाया जायेगा। प्रथम दिवस जिले में 3 मार्च को बूथ में 0 से 5 वर्ष तक के समस्त पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। द्वितीय दिवस एवं तृतीय दिवस 4 एवं 5 मार्च को घर-घर भ्रमण कर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।
कार्यक्रम में संभाग से आये विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.एस. सिंह, सौमेंद्र मण्डल, शंकर सिंह बीईई खड़गवां, रामप्रसाद बीईई जनकपुर, दिनेश कुमार गुप्ता बीईई, मनेंद्रगढ़ शहरी विकासखंड प्रबंधक राकेश वर्मा, विकासखंड प्रबंधक खड़गवां राजकुमार राजवाड़े, डाटा प्रबंधक भास्कर निराला, जिला प्रभारी कोल्ड चैन मैनेजर संतोष पोर्ते, विकासखंड के समस्त सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।