Saturday, May 10, 2025

        नौतपा का असर जानवरों पर भी, शिवलिंग की जलहरी से बंदर ने बुझाई प्यास,फोटो वायरल…

        Must read

          लोरमी नौतपा का असर अब जानवरों व पक्षियों पर भी पड़ने लगा है। भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए शिव मंदिर में डेरा डाले बंदरों का शिवलिंग की जलहरी से प्यास बुझाते फोटो वायरल हो रहा है।

          छत्तीसगढ़ में नौतपा की भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। इसका एक नजारा मुंगेली जिले में भी देखने को मिला, जहां लोरमी स्थित शिव मंदिर में गर्मी से राहत पाने के लिए डेरा डाले एक बंदर ने जलहरी से अपनी प्यास बुझाई। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने फोटो खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article